Jamshedpur news.
जिले के विभिन्न प्रखंडों और नगर निकायों के लिए नियुक्त नोडल पदाधिकारियों ने गुरुवार को पंचायतों और वार्डों का दौरा कर जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया. जिले के उप विकास आयुक्त नागेंद्र पासवान ने पटमदा के गोबरघुसी पंचायत, निदेशक एनइपी संतोष गर्ग ने गुड़ाबांदा के भालकी, जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार ने घाटशिला के मऊभंडार पश्चिम, कार्यपालक दंडाधिकारी सुदीप्त राज ने जमशेदपुर सदर के उत्तरी बागबेड़ा, एसओआर राहुल आनंद ने धालभूमगढ़ के पावड़ा नरसिंहगढ़, जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने डुमरिया के अस्ताकोवाली, डीसीएलआर धालभूम ने पोटका के हल्दीपोखर पूर्वी, एसडीएम धालभूम चंद्रजीत सिंह ने बोडाम के रसिकनगर सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी ने पंचायत व तीनों नगर निकाय में वार्डों का निरीक्षण किया.सरकार की चल रही योजनाओं की प्रगति, गुणवत्ता की जांच
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने आंगनबाड़ी केंद्रों, स्कूलों, स्वास्थ्य उपकेंद्रों और जन वितरण प्रणाली की दुकानों का निरीक्षण किया. उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण और स्वच्छता सुविधाओं की उपलब्धता और गुणवत्ता की जांच की. नोडल पदाधिकारियों ने स्कूलों में छात्रों को उपायुक्त के ””सिकुई-दिकुई”” अभियान के बारे में जानकारी दी और उन्हें आगामी बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया.डीडीसी ने की आवास योजनाओं की समीक्षा
डीडीसी ने गोबरघुसी के संथाल टोला में पीएम-जनमन आवास और अबुआ आवास योजनाओं का भौतिक निरीक्षण किया. उन्होंने निर्माणाधीन आवासों को 10 दिनों के भीतर पूरा करने के निर्देश दिया. इस नियमित अभियान का उद्देश्य योजनाओं के क्रियान्वयन और सेवाओं की जमीनी हकीकत का मूल्यांकन करना है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि लाभ सही तरीके से पात्र लोगों तक पहुंच रहा है. डीसी कर्ण सत्यार्थी के निर्देश पर अधिकारियों ने अभियान के माध्यम से सरकारी योजनाओं को निर्धारित मानकों के अनुसार लागू करने और लाभार्थियों को समय पर व पारदर्शी तरीके से लाभ सुनिश्चित कराने को कहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

