: थाना प्रभारी से मिला प्रतिनिधिमंडल चतरा. नशा का सेवन व छेड़खानी की बढ़ती घटना पर अंकुश लगाने के ख्याल से मंगलवार को एक प्रतिनिधिमंडल सदर थाना जाकर थाना प्रभारी से मिला. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व जिप उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी कर रहे थे. इस दौरान कुरैशी मुहल्ला में नशा का सेवन व छेड़खानी की बढ़ती घटना पर चिंता जतायी गयी और इस पर अंकुश लगाने की मांग की. साथ ही क्षेत्र में पुलिस की गश्त तेज करने की मांग की. थाना प्रभारी को बताया कि क्षेत्र मेंं असामाजिक गतिविधियां बढ़ रही हैं, जिससे लोगों में भय का माहौल है. स्कूल, ट्यूशन व अन्य कामों के लिए उक्त सड़क से गुजरने वाली किशोरी व युवतियों से कुछ मनचलों द्वारा छेड़छाड़ किया जाता है. जिप उपाध्यक्ष ने शहादत चौक के मुस्लिम समाज के लोगों को इस मामले में आगे आने के लिए धन्यवाद दिया. फजलू रहमान ने कहा कि क्षेत्र में नशा चरम पर है. किशोर व युवा वर्ग नशा का सेवन कर छेड़खानी की घटना को अंजाम दे रहा है. इसकी जानकारी पूर्व में भी दी गयी थी, लेकिन पुलिस सिर्फ गश्त कर चली जाती है. थाना प्रभारी विपिन कुमार ने आश्वस्त किया कि मामले को गंभीरता से लेकर कार्रवाई की जायेगी. प्रतिनिधिमंडल में वार्ड पार्षद आबिद हुसैन, मो हासिम, जाहिद हुसैन, परवेज रहमान, जावेद पप्पू रजा, विकास केसरी, मो नसीम, एजाज आलम, अफसर, शिश नैयर समेत अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

