8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विस चुनाव में एनडीए 200 से अधिक सीटें जीतेगी : रामकृपाल यादव

NAWADA NEWS.भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को नवादा परिसदन में प्रेसवार्ता की. जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद रामकृपाल यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2047 तक देश और बिहार को विकसित बनाने के लिए संकल्पित हैं.

भारतीय जनता पार्टी ने नवादा परिसदन में प्रेसवार्ता की,

पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद रामकृपाल यादव ने राहुल -तेजस्वी पर साधा निशाना

प्रतिनिधि, नवादा नगर

भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को नवादा परिसदन में प्रेसवार्ता की. जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद रामकृपाल यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2047 तक देश और बिहार को विकसित बनाने के लिए संकल्पित हैं. उन्होंने विश्वास जताया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए 200 से अधिक सीटों पर विजय हासिल करेगा. रामकृपाल यादव ने दरभंगा में वोट अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की दिवंगत मां पर की गयी अभद्र टिप्पणी को हर मां का अपमान बताते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन ने राजनीतिक नीचता की सारी हदें पार कर दी हैं. उन्होंने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि वे सनातन संस्कृति और बिहारी अस्मिता का लगातार अपमान कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि यह तथाकथित वोट अधिकार यात्रा दरअसल सनातन अपमान और बिहारी अपमान यात्रा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल-तेजस्वी चुनाव आयोग पर बेवजह सवाल उठा रहे हैं जबकि गड़बड़ी का कोई सबूत नहीं है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता का फैसला सर्वोपरि होता है, पर राहुल गांधी हारते ही इवीएम पर ठीकरा फोड़ते हैं. उन्होंने राहुल को अराजक राजनीति का प्रतीक बताया और कहा कि उन्हें देश की लोकतांत्रिक संस्थाओं पर भरोसा नहीं है. इस मौके पर जिलाध्यक्ष अनिल मेहता, प्रदेश मीडिया संयोजक रणधीर यादव, जिला महामंत्री शैलेंद्र शर्मा, अरविंद गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी गुलशन कुमार,भाजयुमो जिलाध्यक्ष अजित कुमार,समेत अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel