22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एनसीसी कैडेट्स ने चलाया स्वच्छता अभियान

स्वच्छता अभियान के तहत 8/9 बीएन एनसीसी एसबीएसएस के कैडेट्स के द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत एक दिन एक घंटा एक साथ कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय परिसर में किया गया.

बेगूसराय. स्वच्छता अभियान के तहत 8/9 बीएन एनसीसी एसबीएसएस के कैडेट्स के द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत एक दिन एक घंटा एक साथ कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय परिसर में किया गया. इसमें सभी कैडेट्स ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. सबसे पहले कैडेट्स ने परिसर में झाडू से सफाई करके पूरे परिसर में प्लास्टिक से संबंधित कचरे का निस्तारण किया. इसके पश्चात स्वच्छता से संबंधित मसलों के ऊपर रंगोली एवं पेंटिंग तैयार किया. इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अवधेश कुमार सिंह ने साफ-सफाई के महत्व को विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि इसे अपने जीवन में यदि उतार लिया गया तो भविष्य में बहुत सारी चीजें आसान हो जायेगी. इस अवसर पर एएनओ सह हिन्दी विभाग के अध्यक्ष डॉ नीलेश कुमार ने कहा कि जीवन में स्वच्छता का मतलब सिर्फ आसपास की गंदगी से खुद को साफ करना नहीं होता है, बल्कि अपने मानसिक विकारों को भी गंदे विचारों से दूर रखना होता है. आंतरिक स्वच्छता पर ही बाह्य स्वच्छता निर्भर करता है. इस अवसर पर बरौनी एनसीसी यूनिट से पीआई गुरुदर्शन और समुद्र श्रेष्ठा ने कैडेट्स के कार्य को नजदीक से देखा और उसकी काफी सराहना की. सभी कैडेट्स ने इसमें बढ़ -चढ़कर हिस्सा लिया और स्वच्छता को जीवन में अपनाने की शपथ ली. इस आयोजन में डॉ अशोक कुमार, डॉ विवेक कुमार सिन्हा, डॉ अमित गुंजन, डॉ सइदा रहमान, डॉ राजकुमार सिंह, अताउल्लाह जी, डॉ रूपेश मिश्रा, डॉ गोबिंद कुमार पासवान,डॉ अजय कुमार सिंह, डॉ रॉली कुमारी, डॉ ऊषा किरण, डॉ गोपाल कुमार महाराणा,डॉ रामविनोद, डॉ रुचि जैन, डॉ संजय भगत, डॉ विद्या भूषण, डॉ परवेज, डॉ जयराम, डॉ सौरव घोष,डॉ राजीव शर्मा, डॉ रोमाणा आफरीन, डॉ मीरा कुमार, डॉ महालक्ष्मी, धनंजय कुमार लेखापाल धीरज कुमार, प्रशाखा अधिकारी अमित कुमार, बादल कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel