नवादा कार्यालय. श्री राज कृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के माध्यम से गरीबों और वंचितों के लिए चलाये जा रहे स्व जेहल प्रसाद रसोई वितरण का निरीक्षण नवादा विधायक विभा देवी ने किया. उन्होंने भोजन की गुणवत्ता, वितरण का सिस्टम और लाभुकों की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने व्यवहार न्यायालय के समक्ष, नवादा रेलवे स्टेशन और सदर अस्पताल में जरूरतमंदों के बीच संध्या भोजन का वितरण भी अपने हाथों से किया. इसी क्रम में उन्होंने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. भर्ती मरीजों से मुलाकात कर हालचाल लिया. विधायक ने उपस्थित चिकित्सकों को बेहतर से बेहतर इलाज मुहैया कराने की बात कही. कुछ मरीजों ने दर्द की शिकायत की, तो विधायक ने तत्काल चिकित्सक को बुलाकर जांच करवायी और आवश्यक दवाईयां देने का निर्देश दिया. उन्होंने भोजन वितरण के संबंध में बताया कि कोरोना काल से ही लगातार जरूरत मंदों के बीच भोजन वितरण किया जा रहा है, जिसकी गुणवत्ता का ख्याल मैं स्वंय रखती हूं. उन्होंने यह भी बताया कि पहाड़पुर, स्टील नगर, अमृत नगर जैसे महादलित गांवों के अलावा नवादा नगर में भी तीन चयनित स्थानों पर लगातार भोजन वितरण किया जा रहा है. विधायक के काफिले में अनिल प्रसाद सिंह, राकेश सिन्हा, पंकज यादव, राहुल कुमार, सुरेंद्र उपाध्याय, लालकेश्वर समेत दर्जनों नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है