23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Nagar Nigam : नगर निगम अधिकारियों व कर्मियों ने ली शपथ, जागरुकता रथ को दिखायी हरी झंडी

संवाददाता, देवघर. विश्व पर्यावरण दिवस को लेकर गुरुवार को मनाये जाने वाले कार्यक्रम के लिए नगर विकास विभाग पूरी तरह सक्रिय हो गया है. इसी कड़ी में देवघर नगर निगम

संवाददाता, देवघर. विश्व पर्यावरण दिवस को लेकर गुरुवार को मनाये जाने वाले कार्यक्रम के लिए नगर विकास विभाग पूरी तरह सक्रिय हो गया है. इसी कड़ी में देवघर नगर निगम में भी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. मंगलवार को नगर आयुक्त रोहित सिन्हा की अगुवाई में अधिकारियों और निगम कर्मियों ने पर्यावरण संरक्षण की सामूहिक शपथ ली. इस दौरान सभी ने शपथ लिया कि वे पर्यावरण की रक्षा करेंगे और कम से कम कचरा फैलायेंगे, न्यूनतम संसाधनों में कार्य करेंगे, सिंगल-यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे और इसके बदले कपड़े के बैग का प्रयोग करेंगे, साथ ही, स्वच्छता बनाये रखने, अधिक से अधिक पेड़ लगाने और ऊर्जा की खपत कम करने की आदत अपनाने की बात कही. शपथ के बाद नगर आयुक्त ने “प्लास्टिक आउट – फैब्रिक इन” थीम पर बने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह रथ नगर निगम क्षेत्र में घूम-घूमकर लोगों को प्लास्टिक के दुष्प्रभाव और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करेगा. वहीं, नगर आयुक्त के निर्देश पर टावर चौक और वीयो-रे इन मॉल के समीप निगम की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निःशुल्क कपड़े का झोला वितरण कर जन-जागरुकता अभियान चलाया गया. यह अभियान पांच जून तक लगातार जारी रहेगा, जिसमें प्लास्टिक से होने वाली बीमारियों, पर्यावरण को होने वाले नुकसान और बचाव के उपायों की जानकारी दी जायेगी. इस मौके पर सहायक नगर आयुक्त गौरव कुमार, रंजीत सिंह, नगर प्रबंधक सतीश कुमार, प्रकाश मिश्रा, सहायक अभियंताओं की टीम सहित दर्जनों की संख्या में निगमकर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel