नारायणपुर. प्रखंड मुख्यालय के विभिन्न गांवों में मंगलवार को महाअष्टमी पर मां महागौरी की बूजा श्रद्धा और उत्साह के साथ हुई. सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. मनोकामना पूर्ण होने पर कई श्रद्धालु दंडवत प्रणाम करते हुए देवी के दरबार में पहुंचे. नारायणपुर प्रखंड के मंडरो, घांटी, आमजोरा, देवलबाड़ी, धरमपुर, दक्षिणबहाल और पतरोडीह आदि गांवों के दुर्गा मंदिरों में भव्य पूजा हो रही है. माता के जयकारे से वातावरण भक्तिमय बना रहा. महिलाओं ने पारंपरिक परिधान धारण कर माता की आरती उतारी और फल-फूल, पुष्प तथा नैवेद्य अर्पित किया. मंडरो राजबाड़ी स्थित दुर्गा मंदिर में महाष्टमी पूजा का विशेष महत्व रहा. यहां मुख्य पुरोहित संतलाल पंडा और राम पाठक के नेतृत्व में पूजा-अर्चना संपन्न हुई. इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चारण और शंखध्वनि से मंदिर प्रांगण गूंज उठा. श्रद्धालुओं ने अखंड दीप जलाकर मां दुर्गा से परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की. देवलबाड़ी और धरमपुर स्थित दुर्गा मंदिरों में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और पूजा की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

