18 अगस्त की रात को गोपाल को कुछ लोगों ने घर से उठाया और पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी 10 लोगों को नामजद आरोपी बनाकर मृतक की पत्नी ने दर्ज करायी प्राथमिकी, मामले में पुलिस ने अबतक कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया आसनसोल/नियामतपुर. कुल्टी थाना क्षेत्र के चिनाकुड़ी नोनिया बस्ती इलाके के निवासी गोपाल महतो हत्याकांड में पुलिस दो नामजद आरोपी रॉकी नोनिया और पंकज नोनिया को मुंबई से गिरफ्तार करके लायी. सोमवार को दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया जायेगा और पुलिस दोनों आरोपियों के रिमांड की अपील करेगी. इन दो आरोपियों को लेकर मामले में अबतक कुल तीन की गिरफ्तारी हुई है. पहले पुलिस ने मुख्य आरोपी अनिल नोनिया की पत्नी हेना देवी को गिरफ्तार किया था. मृतक की पत्नी कोमल देवी ने कुल दस लोगों को नामजद आरोपी बनाकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसमें अनिल नोनिया, कृष्णा नोनिया, रितेश नोनिया, अभय नोनिया, शांति देवी, चुमकी देवी और प्रमिला देवी अभी भी फरार है. गौरतलब है कि 18 अगस्त की रात पौने नौ बजे गोपाल नोनिया को उसके ही घर से कुछ लोग पीटते हुए ले गये और कुछ देर गंभीर हालत में उसे शीतलपुर डिस्पेंसरी मैदान में पाया गया. अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया. मृतक की पत्नी ने उक्त दस लोगों को आरोपी बनाकर थाने में शिकायत दर्ज करायी. जिसके आधार पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 332/103/238/61(2)/3(5) के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई है. जांच के क्रम में खुलासा हुआ कि हत्याकांड का मुख्य आरोपी अनिल नोनिया गांजा तस्करी के एक मामले में डेढ़ वर्षो तक जेल में था. इसी दौरान कथित तौर पर गोपाल महतो के साथ उसकी पत्नी की घनिष्ठता बढ़ी. उसकी पत्नी का कुछ फोटो गोपाल ने वायरल किया. जिससे नाराज होकर अनिल नोनिया अपने दोस्तों के साथ मिलकर गोपाल को घर से उठाकर जमकर पिटायी की, जिसमें उसकी मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

