22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन का निर्माण जून 2026 तक पूरा होने की संभावना

- तीन जिले को मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी- मुंगेर, खगड़िया और भागलपुर संवाददाता, पटना राज्य में मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन सड़क का निर्माण जून 2026 तक पूरा होने की संभावना है.

– तीन जिले को मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी- मुंगेर, खगड़िया और भागलपुर संवाददाता, पटना राज्य में मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन सड़क का निर्माण जून 2026 तक पूरा होने की संभावना है. पहले इस सड़क का निर्माण जुलाई 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य तय था. इस सड़क का निर्माण करीब 124 किमी लंबाई में करीब 3792 करोड़ रुपये की लागत से चार चरणों में हो रहा है. इस सड़क के बनने से मुंगेर से भागलपुर और मिर्जाचौकी तक आवागमन में सुविधा होगी. साथ ही खगड़िया से सहरसा और बेगूसराय तक की कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी. इस सड़क के बनने से मुंगेर से कहलगांव, पीरपैंती और झारखंड जाना भी आसान हो जायेगा. इस सड़क के पहले चरण में मुंगेर से खैरा तक करीब 26.064 किमी लंबाई में 981 करोड़ रुपये की लागत से सड़क बन रही है. इसमें जमीन अधिग्रहण का मुआवजा देने की गति धीमी थी. उसे लगभग दूर कर लिया गया है. इसके बाद सड़क के इस हिस्से का निर्माण तेजी से हो रहा है. वहीं दूसरे चरण में खैरा से भागलपुर बाइपास की शुरुआत तक करीब 29.42 किमी लंबाई में 902 करोड़ की लागत से सड़क का निर्माण जारी है. इसके साथ ही तीसरे चरण में भागलपुर बाइपास की शुरुआत से रसूलपुर तक करीब 32.35 किमी लंबाई में करीब 1017 करोड़ की लागत से सड़क बन रही है. चौथे चरण में रसूलपुर से मिर्जाचौकी तक करीब 36.58 किमी लंबाई में 892 करोड़ की लागत से सड़क का निर्माण हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel