प्रतिनिधि, रानीश्वर जिला परिषद की ओर से आसनबनी में दो करोड़ 49 लाख 62 हजार 800 रुपये की लागत से बहुद्देशीय भवन निर्माण की स्वीकृति मिली है. जिला परिषद की ओर से निविदा भी आमंत्रित किया गया है. रानीश्वर के उत्तर भाग के जिला परिषद सदस्य लिखन मुर्मू ने बताया कि कुछ दिन पहले स्थल का निरीक्षण करने उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान आसनबनी पहुंचे थे. आसनबनी बाजार में जिला परिषद की जमीन पर बहुद्देशीय भवन निर्माण होने से यहां के लोगों को सुविधा होगी. याद हो कि रानीश्वर हटिया के पास भी जिला परिषद की जमीन है. वहां पर ऐतिहासिक डाक-बंगला था, जो ध्वस्त हो चुका है. जमीन का सीमांकन कर चहारदीवारी बनाया गया है. शौचालय व डीप बोरिंग भी किया गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि रानीश्वर हटिया के पास जिला परिषद की जमीन पर भी बहुद्देशीय भवन निर्माण कराया जाना जरूरी है. यहां के ऐतिहासिक डाक-बंगला में आजादी के पहले डाॅ राजेंद्र प्रसाद रुके थे. आजाद भारत में प्रथम पंचवर्षीय योजना के तहत मसानजोर डैम का आधारशिला रखने के लिए प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद कोलकाता से सड़क मार्ग से रानीश्वर होते मसानजोर जाते वक्त दूसरी बार कुछ देर के लिए डाक-बंगला में रुके थे. जेइ ने बताया कि जिला परिषद से आसनबनी में बहुद्देशीय भवन निर्माण कराया जाना है. जल्द ही इसकी प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

