11 विधान सभा क्षेत्रों में 23 लाख 41 हजार 908 लोगों ने दिया वोटनिर्दलीय प्रत्याशी एक लाख 29 हजार 356 वोट पाने में रहे सफल उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले के 11 विधानसभा क्षेत्रों में निर्दलीय प्रत्याशियों ने कुल पड़े वोट के 5.52 फीसदी पर कब्जा जमाया. जिले के 11 विधानसभा क्षेत्रों में कुल वोट 23 लाख 41 हजार 908 पड़े थे, जिसमें अधिकतर वोटिंग एनडीए और महागठबंधन के उम्मीदवारों के पक्ष में हुई. इसके अलावा कई क्षेत्रीय दलों को भी वोट पड़े. हालांकि निर्दलीय प्रत्याशी एक लाख 29 हजार 356 वोट पाने में सफल रहे. जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में 130 उम्मीदवार थे, जिनमें निर्दलीय प्रत्याशियों की संख्या 50 थी. सबसे अधिक वोट पारू से निर्दलीय प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह को मिले. इन्हें 40 हजार 661 वोट प्राप्त हुआ. वहीं दूसरे नंबर पर बरुराज के अवधेश कुमार गुप्ता थे. इन्हें 4857 वोट मिले. तीसरे स्थान पर साहेबगंज से विक्की कुमार रहे. इन्हें 4187 वोट प्राप्त हुए. विधानसभावार निर्दलीय प्रत्याशियों में मुजफ्फरपुर नगर विधान सभा से आठ, कुढ़नी से 10, गायघाट से दो, औराई से दो, मीनापुर से चार, बोचहां से एक, सकरा से दो, बरुराज से चार, पारू से पांच, साहेबगंज से आठ और कांटी से चार निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में थे. विधानसभा वार निर्दलीय प्रत्याशी को मिले वोट और प्रतिशत विधानसभा – कुल वोट – निर्दलीय प्रत्याशियों की संख्या – निर्दलीय प्रत्याशी को वोट – प्रतिशत मुजफ्फरपुर नगर – 1,87465 – 8 – 4462 – 2.38 बरुराज – 200583 – 4 – 8240 – 4.11 पारू – 225462 – 5 – 50,758 – 22.51 गायघाट – 219991 – 2 – 9421 – 4.28 औराई – 204477 – 2 – 10,045 – 4.91 मीनापुर – 212038 – 4 – 6303 – 2.97 बोचहां – 215038 – 1 – 2928 – 1.36 सकरा – 206108 – 2 – 7053 – 3.42 कुढ्नी – 231155 – 10 – 16,203 – 7.00 साहेबगंज – 214814 – 8 – 8534 – 3.97 कांटी – 224777 – 4 – 5409 – 2.40
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

