Motihari: मधुबन. शराब की सूचना पर छापेमारी करने गयी पुलिस से तस्कर उलझ गये. मामेल में शराब तस्कर समेत,नौ पियक्कड़ व तीन मारपीट व हत्या के प्रयास के आरोपियो को गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा चलाये गये विशेष अभियान में 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.जिनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में केंद्रीय कारा मोतिहारी भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष संजीव मौआर ने बताया कि बारा पाकड़ गांव से शराब तस्कर शशि भूषण कुमार को 250 एमएल शराब के साथ गिरफ्तार किया है.वाजितपुर में शराब पी रहे नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें वाजितपुर गांव के चुलाई राम, विश्वनाथ महतो,रामबाबू साह,भरत चौधरी,घेघवा गांव के इंद्रजीत राय, अरुण कुमार,भगवानपुर गांव के अहमद अंसारी, धौबौलिया गांव के विजय प्रसाद,नवादा जिले के नादिरगंज थाना क्षेत्र बैरियों निवासी मिथुन मांझी है.मिथुन मांझी चिमनी में मजदूरी करता है. वहीं हत्या के प्रयास व मारपीट के मामले में वाजितपुर निवासी राम अयोध्या साह,सुवांश कुमार व लवकुश कुमार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है