Motihari: मोतिहारी. जागरूक मतदाता ही लोकतंत्र के मजबूत आधार होते हैं. मतदाता अपने मताधिकार के प्रति जागरूक हों,और आगामी विधान सभा चुनाव में मतदान दर अधिक हो,इसको ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन काम कर हा है. ये बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सौरभ जोरवाल ने बुधवार को विश्व साइकिल दिवस पर जिला निर्वाचन कार्यालय के तत्वावधान में जिला साइकिल एसोसिएशन द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के दौरान कही. साइकिल रैली के उद्देश्यों की जानकारी दी. इस अवसर पर उपविकास आयुक्त डॉ. प्रदीप कुमार, नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव,सदर एसडीओ श्वेता भारती, जिला शिक्षा पदाधिकारी,उप निर्वाचन पदाधिकारी सरफराज नवाज व जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश,एसोसिएशन के सचिव सिद्धार्थ वर्मा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है