रामगढ़वा . थाना क्षेत्र अंतर्गत रामगढ़वा पंचायत के मलाही टोला स्थित पूर्व सरपंच राजा सहनी के घर में अचानक अगलगी की घटना में लाखों की सम्पत्ति जलकर राख नष्ट गया. वही इस घटना में चार मवेशी भी झूलसकर घायल हो गये. अगलगी की घटना में मवेशियों को बचाने के दौरान इनकी 17 वर्षीय पुत्री सरिता कुमारी भी घायल हो गयी. स्थानीय लोगों व अग्निशामक यंत्र के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. अंचलाधिकारी राजा कुमार ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को क्षति का आंकलन करने के लिए राजस्व कर्मचारी को भेजा गया है. जांच प्रतिवेदन के आधार पर पीड़ित परिवार को आपदा राहत कोष से सहायता की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

