60 सालों से हो रही है मां की सेवा, मूर्ति स्थापित कर की जाती है पूजा अर्चना
सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतज़ाम
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय
लाइनपार मिर्जापुर मां दुर्गा पूजा समिति दुर्गा पूजा का आयोजन कर रहा है. इसको लेकर समिति की ओर से तैयारीयां जोर-शोर से चल रही है. इस वर्ष बैठक कर मंदिर समिति का गठन भी कर लिया गया है. मंदिर समिति ने बताया कि यहां दुर्गा पूजा की शुरुआत वर्ष 1964 में तत्कालीन पोस्ट मास्टर सूरज प्रसाद सिन्हा ने की थी, जिसमें मुहल्लेवासियों का भी भरपूर सहयोग था. मंदिर समिति 60 साल का सफर पूरा कर चुकी है और इस बार 61वें वर्ष का सफर पूरा करेगी. आयोजित बैठक में संरक्षक प्रो महेश प्रसाद, अध्यक्ष सरोज सिंह, सचिव अधिवक्ता अनिल कुमार, कोषाध्यक्ष अधिवक्ता अजय किशोर सिंह, संयोजक चन्दन चंद्रवंशी और कार्यकारिणी सदस्य सुमित कुमार उर्फ धोनी, बंटू कुमार, कुंदन कुमार, विकास कुमार, रवि शर्मा, सोनू शर्मा, डब्लू सिन्हा, कुंदन कुमार चंद्रवंशी उर्फ भोलू, संजीव कुमार समेत सभी सदस्य तैयारी में जुटे हैं.मंदिर परिसर के अंदर और रास्तों पर सीसीटीवी कैमरे लगेंगे
कमेटी के सचिव अनिल कुमार ने बताया कि सुरक्षा को लेकर मंदिर परिसर के अंदर और रास्तों पर सीसीटीवी लगाया जायेगा. सीसीटीवी के साथ-साथ पुलिस बल और कार्यकर्ता की सुरक्षा के इंतजाम में मुस्तैद रहेंगे. ताकि दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े.मां की मूर्ति और पंडाल का होगा भव्य निर्माण
जानकारी के अनुसार पंडाल का निर्माण मंदिरनुमा आकार में भव्य रूप से किया जा रहा है. वहीं माता के नौ रूपों को दर्शाया जा रहा है. प्रतिमा निर्माण में कादिरगंज के मूर्तिकार निर्दोष कुमार और पंडाल निर्माण में राजा टेंट हाउस ननौरा नवादा के सौजन्य से कोलकाता बंगाल के कारीगर जुटे हैं. मंदिरनुमा भव्य पंडाल, माता की प्रतिमा और सजावट मेला के दौरान श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र होगा.नौ दिनों तक वितरण होगा महाप्रसाद
पिछले 15 सालों से माता के भक्त अशोक चंद्रवंशी के सौजन्य से लगातार लंगर का महाप्रसाद वितरण किया जा रहा है. इस वर्ष भी नवरात्र में महाप्रसाद का वितरण किया जायेगा. महाप्रसाद वितरण के दौरान आये सभी श्रद्धालुओं को महाप्रसाद उपलब्ध कराया जायेगा. महाप्रसाद में खीर पूड़ी, फल-फूल होंगे. वहीं पूजा यजमान और पंडित मौजूद रहेंगे.छह लाख रुपये पूजन-पाठ पर होगा खर्च
मां दुर्गा पूजा समिति लाइनपार मिर्जापुर नवादा के सचिव अधिवक्ता अनिल कुमार ने बताया कि इस साल पूजा पंडाल, मूर्ति, लाइट समेत पूजन-पाठ पर छह लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. जिसमें तीन लाख 50 हजार रुपये पंडाल निर्माण व लाइटिंग में खर्च किये जायेंगे. वहीं 35000 रुपये मां दुर्गा की प्रतिमा के निर्माण में खर्च होंगे. प्रत्येक दिन भक्तों को प्रसाद देने की व्यवस्था रहेगी. राशि संग्रह करने एवं पूजा की तैयारी में समिति के पदाधिकारी के निर्देशन में सक्रिय सदस्य पूजा को सफल बनाने के लिए तैयारी में जुटे हैं. वहीं नवरात्र के नौ दिन भक्तों के लिए भंडारे की व्यवस्था रहेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

