मालीघाट डीएवी में आठ दिवसीय सिनर्जी विज्ञान प्रदर्शनी दीपक 9 उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर मालीघाट स्थित डीएवी स्कूल में वैज्ञानिक डॉ सीवी रमन की जयंती पर आठ दिवसीय सिनर्जी विज्ञान व कला प्रदर्शनी सह वार्षिकोत्सव का शुभारंभ किया गया. उद्घाटन मुंबई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर बेसिक साइंस के प्राध्यापक प्रो विजय ए सिंह व विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ हिमांशु पांडेय ने दीप जला कर किया. यह कार्यक्रम 15 नवंबर तक चलेगा. जिसमें विज्ञान प्रदर्शनी, आर्यभट्ट मैथोवेशन, कला उत्सव, साहित्य समागम, अर्थ मंथन, किड्डोफेस्ट व वार्षिकोत्सव का आयोजन होगा. प्रो विजय ए सिंह ने बच्चों से संवाद किया और विज्ञान के सूक्ष्म पहलुओं पर चर्चा की. यहां प्रदर्शनी में विज्ञान के 66 वर्किंग मॉडल लगाये गये थे. मौके पर डीएवी बखरी के प्राचार्य आरसी शर्मा, कांटी के प्राचार्य रैजू आर चंदन, खबरा के प्राचार्य अनिल सिंह, प्राध्यापक मिथिलेश कुमार, मौजूद रहे. आयोजन में शिक्षक सुनील सिंह, इमरान कौसर, नवीन, रवि भूषण, संगीता सुंदर का सहयोग रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

