Molestation in Samastipur:विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के एक चौक के निकट स्कूली छात्राओं के साथ बाइक सवार युवकों के छेड़खानी किये जाने की बात देख स्थानीय लोग गोलबंद होकर युवकों को खदेड़ने लगे. लोगों के तेवड़ देख बाइक सवार भागने लगे. थोड़ी ही दूरी पर उसकी बाइक सामने से आ रही बाइक से टकड़ा गयी. इस घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों का इलाज स्थानीय सीएचसी में चलाया जा रहा है. घायलों में चांदसुरारी निवासी सुरेंद्र राय के पुत्र दशरथ राय, अर्जुन राय के पुत्र रजनीश कुमार, झाहुरा निवासी कृष्णदेव के पुत्र अनिल कुमार व संजू देवी शामिल हैं. बताया जाता है कि दो बाइक सवार युवक कोचिंग से पढ़कर लौट रही छात्रा के साथ अश्लील हरकत कर वीडियो बना रहा था. उसी क्रम में कुछ लोगों ने उसको छात्र के साथ अश्लील हरकत व छेड़खानी करते हुए देख लिया. लोगों को देखकर वह बाइक लेकर तेजी से भागने लगा. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही बाइक ने भाग रहे युवकों के बाइक में जोरदार ठोकर मार दिया. जिसमें वे जख्मी हो गये. इस घटना में कुल चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं. मौके पर राहगीरों की भीड़ जुट गई. घटना के बाद युवकों की लोगों ने घेराबंदी कर पिटाई भी कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को इलाज के लिए स्थानीय सीएससी में भर्ती कराया. दोनों बाइक को भी जब्त कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है