22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरौनी रिफाइनरी में मॉक ड्रिल का किया गया आयोजन

बरौनी रिफाइनरी में 23 सितम्बर को वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही हेतु ऑनसाइट (रात्रिकालीन) मॉक ड्रिल का सफल आयोजन किया गया.

बेगूसराय. बरौनी रिफाइनरी में 23 सितम्बर को वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही हेतु ऑनसाइट (रात्रिकालीन) मॉक ड्रिल का सफल आयोजन किया गया. यह ड्रिल एसआरयू इकाई के आउटलेट से विषाक्त गैस रिसाव की काल्पनिक परिस्थिति पर आधारित थी.यह अभ्यास पीएनजीआरबी तथा अन्य वैधानिक संस्थाओं के दिशा-निर्देशों के अनुरूप किया गया. जिसका उद्देश्य आपदा प्रबंधन प्रणाली की प्रभावशीलता को परखना और आपातकालीन स्थितियों से निपटने की क्षमता को और सुदृढ़ करना था. ड्रिल की शुरुआत रात्रि 11:40 बजे हुई जब फायर अलार्म कंट्रोल पैनल से सूचना प्राप्त हुई. तत्पश्चात आपदा प्रतिक्रिया एवं प्रबंधन योजना लागू की गई और प्रथम सायरन बजाया गया. स्थिति का त्वरित आकलन कर ऑनसाइट आपदा सायरन 00:11 बजे बजाया गया. आपदा प्रतिक्रिया टीम ने अनुमोदित योजना के तहत कार्रवाई करते हुए स्थिति पर सफलतापूर्वक नियंत्रण पाया. इस मॉक ड्रिल का नेतृत्व कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख सत्य प्रकाश ने किया. इस अवसर पर संजय रायज़ादा , मुख्य महाप्रबंधक ( परियोजना एवं कोर ) , मुख्य घटना नियंत्रक राजू मशाहारी मुख्य महाप्रबंधक( कोर ग्रुप) सहित अन्य आपदा समन्वयक, सीआईएसएफ, फायर एवं सुरक्षा दल के सदस्य उपस्थित रहे. स्थिति पर नियंत्रण प्राप्त होने के उपरान्त 00:54 बजे ऑल क्लियर सायरन बजाया गया. तत्पश्चात आपदा नियंत्रण कक्ष में मूल्यांकन एवं डिब्रीफिंग सत्र आयोजित किया गया. इसकी जानकारी देते हुए कॉर्पोरेट संचार अधिकारी अर्पिता पटेल ने बताया कि इस मॉक ड्रिल में एनटीपीसी बरौनी तथा एचयूआरएल बरौनी के अग्निशमन दस्ता दलों ने भी भागीदारी निभाई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel