मुजफ्फरपुर . मुरादपुर दुल्ला के राजू कुमार ने अहियापुर थाना में मोबाइल और पर्स चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने पुलिस को बताया कि 25 अगस्त को हम और छोटा भाई खाना खाकर साढ़े दस बजे रात्रि में सो गए. जब वह सुबह 5 बजे उठा कर देखा तो घर का सामान सब बिखरा पड़ा था. उसका मोबाइल उनके बेड पर नहीं था. छोटा भाई का पर्स भी गायब था. इसके साथ ही आधार कार्ड, पैन कार्ड लगभग 2000 नगद भी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है. थानाध्यक्ष रोहन कुमार ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

