शेखपुरा. बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के आह्वान पर शहर के तीनमुहानी मोड़ के समीप एक दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठे शिक्षकों से मिलकर विधायक विजय सम्राट ने धरना स्थल पर पहुंचकर शिक्षकों से मुलाक़ात की. विधायक विजय सम्राट ने शिक्षकों को आश्वासन देते कहा कि आज शिक्षक दिवस का अवसर है लिहाजा आप तमाम शिक्षकों को शुभकामनाएं एवं बधाई देते है. उन्होंने कहा कि आप शिक्षक गण सम्मान एवं बधाई के पात्र हैं. आपके कलम से एक स्वच्छ समाज का निर्माण होता है तथा भावीं पीढ़ी को आप सही मार्ग दिखाते हैं. आप सम्मान के असली हकदार हैं ,लेकिन शिक्षक दिवस के दिन आपका भूख हड़ताल पर बैठाना कहीं ना कहीं यह बताता है कि आपके मान सम्मान को ठेस पहुंचा है. इसी वजह से आप शिक्षक आज अनशन पर हैं. उन्होंने कहा कि वह शिक्षकों की मांग के साथ है और सरकार को उनकी मांगे माननी चाहिए. विधायक ने कहा कि 2025 में जब उनकी सरकार बनेगी तब वह तमाम शिक्षकों की मांगों को स्वीकार करवाने के लिए सरकार के पास प्रस्ताव रखेंगे, तथा सरकार से उनकी मांगे स्वीकार कराई जाएगी.विधायक ने कहा कि वह शिक्षकों की मांग के साथ है और उनके सम्मान में कहीं कमी आने नहीं देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

