12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga :कटहलबाड़ी में राजस्व कर्मचारी कार्यालय का मंत्री ने किया उद्घाटन

कटहलबाड़ी सहित आसपास के क्षेत्र के लोगों के लिए राहत की खबर है.

सदर. कटहलबाड़ी सहित आसपास के क्षेत्र के लोगों के लिए राहत की खबर है. अब हल्का10 क्षेत्र के लोगों को भूमि और राजस्व से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा. बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने शुक्रवार को दरभंगा शहर के कटहलबाड़ी स्थित दुर्गा मंदिर के निकट सामुदायिक भवन में हल्का-10 राजस्व कर्मचारी कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया. हालांकि मौके पर शिविर भी लगना था, लेकिन जानकारी के अभाव में लाभुक नहीं पहुंच पाये. इसे लेकर मंत्री ने सीओ रंधीर कुमार को फटकार भी लगायी. मौके पर मंत्री सरावगी ने कहा कि यह कार्यालय स्थानीय जनता की वर्षों पुरानी मांग थी. करीब 30 वर्ष पूर्व यह कार्यालय कटहलबाड़ी में ही संचालित होता था, लेकिन बाद में इसे राजकुमारगंज और फिर लहेरियासराय के लोहिया चौक के पास स्थानांतरित कर दिया गया. इससे स्थानीय लोगों को जमीन से जुड़े कामों के लिए काफी कठिनाई होती थी. अब पुनः कार्यालय को कटहलबाड़ी में स्थापित कर दिया गया है. इससे हजारों लोगों को सुविधा होगी. उन्होंने बताया कि हल्का-10 के तहत आने वाले क्षेत्र जैसे नाका-पांच, लालपोखर, सकमापुल, मिर्जापुर, लालबाग, गुल्लोबाड़ा का अंश, राजकुमारगंज, कटहलबाड़ी, सैदपुर, चुनाभट्ठी, कटरहिया, दोनार, नाग मंदिर, मिश्रटोला आदि के लोगों को अब राजस्व और भूमि से संबंधित सभी कार्य यहीं पूरे किए जा सकेंगे. मंत्री सरावगी ने शीघ्र ही हल्का-10 के लिए एक नए भवन का निर्माण किये जाने की घोषणा की. कहा कि राज्य सरकार राजस्व प्रणाली में पारदर्शिता और सुधार लाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. राजस्व महाअभियान के तहत भूमि संबंधी कागजातों की त्रुटियों को ठीक किया जा रहा है. प्रत्येक हल्के में शिविर लगाकर लोगों को लाभ पहुंचाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जनता को कार्यालयों का चक्कर नहीं काटना पड़े, विभाग स्वयं जनता के दरवाजे तक पहुंचे, यह सरकार की प्राथमिकता है. समारोह के दौरान स्थानीय लोगों ने मंत्री सरावगी का स्वागत किया. मौके पर अपर समाहर्ता मनोज कुमार, सीओ रंधीर कुमार, वार्ड पार्षद मुकेश महासेठ, राजीव सिंह, गुड्डू मंडल, पवन पासवान, डॉ दीपक महतो, विजय पासवान, मिट्ठू साह, निरंजन पासवान सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel