सारवां. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में शुक्रवार को हजरत मो पैगम्बर की याद में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी पर्व मनाया गया. इस अवसर पर मुस्लिम भाइयों ने आपसी भाईचारे का संदेश को लेकर जुलूस निकाला. साथ ही डहुआ पंचायत में नवयुवक संघ की ओर से मौलाना मो अहमद रजा की देखरेख में क्षेत्र में जुलूस निकाला गया. बताया गया कि मिलाद-उन-नबी का पर्व हमें सही मार्ग पर चलने का ज्ञान समेत आपसी भाईचारे के साथ रहने की सलाह देता है. वहीं, एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाकर ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की मुबारकबाद दी. मौके पर डहुआ मुखिया दिवाकर पासवान, पंचायत अध्यक्ष शाहबाज हुसैन, मौलाना नुरुलहोदा, मुस्तफा चौधरी, अकबर हुसैन, तैयब चौधरी, रियासत हुसैन, आजाद चौधरी, अफजल अंसारी, नसीम चौधरी, सद्दाम हुसैन, रियाज चौधरी, आसिफ आलम, अलाउद्दीन अंसारी, राजा चौधरी, टुनटुन चौधरी, जफरोज आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

