11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मिहिजाम में हत्या के विरोध में प्रदर्शन कर किया सड़क जाम

मिहिजाम. नगर के रामुखटाल में युवक प्रेम पांडे की हत्या के विरोध में मृतक के परिजनों व स्थानीय लोगों ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन कर मिहिजाम में सड़क जाम कर

मिहिजाम. नगर के रामुखटाल में युवक प्रेम पांडे की हत्या के विरोध में मृतक के परिजनों व स्थानीय लोगों ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन कर मिहिजाम में सड़क जाम कर दिया. विरोध कर रहे लोग शव को बीच सड़क पर रखकर सड़क पर बैठ गये थे. सड़क जाम से जामताड़ा-मिहिजाम राष्ट्रीय उच्च पथ- 419 पर आवागमन पूरी तरह ठप पड़ गया. पुलिस प्रशासन की ओर से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी व उचित कार्रवाई के आश्वासन के बाद सड़क जाम हटाया गया. इस दौरान करीब तीन घंटे तक मुख्य पथ जाम रहा. हालांकि हत्या के इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. लोगों की मांग मुख्य आरोपी गुलाब दास को फांसी की सजा देने की थी. सड़क जाम व विरोध प्रदर्शन पर काफी संख्या में पुलिस बलों को मौके पर तैनात कर वरीय पदाधिकारी लोगों को समझाने-बुझाने में जुट गये. एसडीपीओ विकास आनंद लागुरी, बीडीओ प्रवीण चौधरी, सीओ अविश्वर मुर्मू, पुलिस निरीक्षक रवींद्रनाथ यादव, मिहिजाम थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार, जामताड़ा महिला थाना प्रभारी मनीषा कुमारी लोगों से जाम हटाने का अनुरोध कर रहे थे. बनाये गये हैं चार नामजद आरोपी : पुलिस ने मृतक के दादा सत्यनारायण पांडे के बयान पर कांड संख्या 24/2024 भादवि की धारा 341, 302, 34 के तहत केस दर्ज किया है. अभियुक्त गुलाब दास, जटाशंकर सिंह, विनोद यादव उर्फ विक्की, छोटू उर्फ बेलून सभी रामूखटाल निवासी के खिलाफ एकमत होकर हत्या करने का केस दर्ज हुआ है. इसमें गुलाब दास पुलिस की पकड़ से बाहर है. शेष तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है. क्या कहते हैं एसडीपीओ हत्या के विरोध में सड़क जाम किया गया था. इस हत्या में संलिप्त अभियुक्तों की पहचान कर ली गयी है. अभिुयक्त के घर से खून लगा टी-शर्ट जब्त किया गया है. जिस स्थान पर हत्या की रणनीति बनी थी, उसे भी चिह्नित कर लिया गया है. इसी आधार पर तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. शेष की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. एसपी द्वारा एसआईटी का गठन किया गया है. पुलिस को अनुसंधान में कई तथ्य व सबूत हाथ लगे हैं. – विकास आनंद लागुरी, एसडीपीओ, जामताड़ा

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel