जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव ने वन स्टॉप सेंटर का किया निरीक्षण डी 29 उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव जयश्री कुमारी ने सदर अस्पताल स्थित महिला व बाल विकास निगम की ओर से संचालित वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के समय वन स्टॉप सेंटर की प्रशासिका ज्योति कुमारी, केस वर्कर ममता सहित अन्य स्टॉफ मौजूद थे. जयश्री ने वन स्टॉप के नव निर्मित कार्यालय के प्रत्येक कक्ष का निरीक्षण किया व विधि व्यवस्था संबंधी जानकारी ली. सेंटर की प्रशासिका ज्योति कुमारी ने बताया कि वन स्टॉप सेंटर में महिलाओं काे एक ही जगह चिकित्सा सहायता, कानूनी सहायता, अस्थायी आश्रय, पुलिस सहायता व मनोवैज्ञानिक परामर्श दिया जाता है. वन स्टॉप सेंटर मेंं महिलाओं के लिए अति अल्प आश्रय की सुविधा भी उपलब्ध है. सचिव ने निर्देश दिया कि कोई भी महिला, जिसे विधिक सहायता की जरूरत हो, उसकी सूचना अविलंब जिला विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय को दी जाये. जिससे उस महिला को ससमय मुफ्त विधिक सहायता उपलब्ध करायी जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

