Jamshedpur news.
मानगो नगर निगम की ओर से शुक्रवार को न्यू पुरुलिया रोड में स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया. रैली में नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया. इस दौरान आम नागरिकों को अपने घरों और दुकानों से निकलने वाले कचरे को सही तरीके से निस्तारित करने के लिए जागरूक किया गया. रैली के दौरान निगम के कर्मियों ने नागरिकों और दुकानदारों से अपील की कि वे अपने कचरे को सड़क पर या खुले में न फेंकें. कचरे को प्रतिदिन घर-घर आने वाले नगर निगम के कूड़ा संग्रहण वाहनों में डाले. शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने में सभी को अपनी-अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

