Samastipur News: मोरवा : धर्मयुक्त चरित्र व भगवान अनुकूल निर्धारित सुविवाह व सुप्रजनन से ही अनुकूल राज्य की स्थापना हो सकती है. इसके लिए ठाकुरजी के जीवनी सिद्धांतों को स्वयं में उतारना होगा. यह बात ठाकुर अनुकूल धाम धर्मपुर बांदे में आयोजित अनुकूल के जन्म दिवस पर दो दिनी सत्संग समारोह को संबोधित करते हुए डॉ अशोक कुमार पांडेय ने कही. डॉ पांडेय ने कहा कि सदाचार को जीवन में उतारने से दीर्घ जीवन जी सकते हैं. सुविवाह और सुप्रजनन को अपना कर अपने परिवार और समाज में भगवान राम और कृष्ण जैसे देशरक्षक और धर्म संस्थापक संतानों का आविर्भाव करा कर संसार को सुखमय बना सकते हैं. कहा कि यदि संसार में फैले भगवान अनुकूल के शिष्य भगवान संसार को सुखी बनाने वाले वैज्ञानिक सपने को साकार करने का संकल्प लें तो आज भी सबके लिए सुखकारी रामराज्य के समान भगवान अनुकूल राज्य की स्थापना हो सकती है. शशिकांत चौधरी, इंद्रदेव झा, गोपाल कुमार झा, प्रो दयानंद चौधरी, आलोक कुमार पाण्डेय, सत्येंद्र कुमार झा, राज कुमार सिंह, रणजीत कुमार, सत्येन्द्र पांडेय, डॉ प्रेमभूषण पांडेय, प्रमोद कुमार झा, डॉ राज कुमार ठाकुर, राम कुमार ठाकुर, महावीर दास आदि ने सम्बोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

