जिले का पहला मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल मर्सी हॉस्पिटल लगातार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है. इसी कड़ी में रविवार को अस्पताल परिसर में लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच किया गया. सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चले इस जांच में शहर और बाहर से आए विशेषज्ञ डॉक्टरों ने मरीजों की जांच कर आवश्यक परामर्श दिया. इस मौके पर कोलकाता, रांची, धनबाद और गिरिडीह के प्रतिष्ठित डॉक्टरों की टीम मौजूद रही.
ये लोग रहे शामिल
इनमें जनरल फिज़िशियन डॉ. आनंद कुमार, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रियंका अग्रवाल, नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. सुनील कुमार, त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. फरहा आज़ाद, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. लीला वथी पडिगेला, जनरल सर्जन डॉ. फोरक़ान बाबू शेख और दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. सौरव जगनानी शामिल रहे. डॉक्टरों ने जांच के साथ-साथ मरीजों को जीवनशैली सुधार और रोगों से बचाव के व्यावहारिक सुझाव भी दिए.पूरी तरह निशुल्क की गयी जांच
अस्पताल के सीईओ संजीत नायक ने जानकारी देते हुए कहा कि शिविर में ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, वजन, लंबाई, ऑक्सीजन सेचुरेशन, ईसीजी और बच्चों की पोषण जांच पूरी तरह निःशुल्क की गई. वहीं अल्ट्रासाउंड व एक्स-रे पर 50 प्रतिशत और पैथोलॉजी सहित अन्य जांचों पर 30 प्रतिशत की छूट भी उपलब्ध कराई गई. उन्होंने कहा कि ऐसे शिविरों का उद्देश्य आम लोगों को समय पर स्वास्थ्य जांच के प्रति जागरूक करना और गंभीर बीमारियों की शुरुआती पहचान सुनिश्चित करना है. जांच में 200 लोग शामिल हुए और विभिन्न जांचों का लाभ उठाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

