अमौर. विहार राज्य के पंचायत रोजगार सेवक ने वेतन वृद्धि एवं सेवा समायोजन को लेकर खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह को संघ ने अपना मांग पत्र सौंपा है. दिए गए मांग पत्र में संघ के जिलाध्यक्ष प्रकाश सिन्हा ने बताया कि पंचायत रोजगार सेवक विगत 18 वर्षों से पंचायत के विकास कार्यों में अपनी सेवा अति अल्प मानदेय में देते आ रहे हैं. महंगाई बढ़ने के कारण मानदेय 17338रुपये में परिवार का भरण-पोषण करने में हमलोग असहाय महसूस करते हैं. विगत 18 वर्षों से मनरेगा के अतिरिक्त सरकार द्वारा संचालित सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं में हम सभी पंचायत रोजगार सेवकों का योगदान लिया जाता है. हमलोगो की नियुक्ति 2007 में राज्य सरकार द्वारा ली गई प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से हुई थी. ग्रामीण विकास विभाग में वेतन वृद्धि के लिए पांच सदस्यीय कमिटी द्वारा पंचायत रोजगार सेवकों का मानदेय 28000-32000 रुपये वृद्धि करने की सिफारिश की गई थी. मानदेय वृद्धि एवं समायोजन की अनुशंसा करवाने की गुहार लगायी. मौके पर गुंजन कुमार, मृत्युंजय कुमार सिन्हा, कमलानंद कुमार, कृष्णा कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

