14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पोषण ट्रैकर के माध्यम से शत प्रतिशत फेस कैप्चरिंग पर जोर

मधुपुर प्रखंड के बाल विकास परियोजना कार्यालय सभागार में आंगनबाड़ी सेविकाओं की बैठक

मधुपुर. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय सभागार में आंगनबाड़ी सेविकाओं की मासिक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में पर्यवेक्षिका ने पोषण ट्रैकर के माध्यम से शत प्रतिशत फेस कैप्चरिंग पर विशेष जोर दिया. वहीं, सेविकाओं ने फेस कैप्चरिंग के दौरान आधार-लिंक, मोबाइल समस्या, ओटीपी आदि परेशानियों के बारे में बताया. मौके पर पर्यवेक्षिका प्रियंका कुमारी, सालंती हेंब्रम व नेवेदिता नटराज ने कहा कि ऐसे लाभुकों की सूची तैयार कर कार्यालय में जल्द जमा करें. उन्होंने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मातृ वंदना योजना व सावित्रीबाई फुले, किशोरी प्रोत्साहन योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने लाभुकों से आवेदन के साथ आधार, मतदाता पहचान पत्र, बैंक पास बुक, राशन कार्ड की छाया प्रति अनिवार्य रूप से प्राप्त करें. साथ ही सुनिश्चित करें कि लाभुक झारखंड निवासी हो. सेविकाओं को बेहतर आंगनबाड़ी संचालन के निर्देश दिया. साथ ही भवन, पेयजल व शौचालय संबंधी समस्याओं की रिपोर्ट विभाग को देने की बात कही. सेविकाओं को समय पर केंद्र खोलने, स्वच्छता बनाये रखने और बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश भी दिया. बैठक में सेविकाओं को पोषण भी, पढाई भी को लेकर शपथ दिलाया गया. मौके पर दर्जनों सेविकाएं उपस्थित थीं. हाइलार्ट्स : आंगनबाड़ी सेविकाओं की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel