धोरैया. अल्पसंख्यक भवन धोरैया में बुधवार को बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से दिये गये राजमिस्त्रियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन बाद प्रमाण पत्र का वितरण किया गया. वितरण सीओ श्रीनिवास सिंह के हाथों हुआ. जानकारी देते कोऑर्डिनेटर ने बताया कि सुरक्षित बनाएं हर गांव हर शहर, सीखे आपदा रोधी निर्माण के नए हुनर कार्यक्रम के तहत प्रखंड मुख्यालय में राजमिस्त्रियों को प्रशिक्षण दिया गया था. समाप्ति के उपरांत सभी के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया. प्रमाण पत्र पाकर राजमिस्त्री खुश नजर आये. वहीं सीओ ने सभी राजमिस्त्री के उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा भूकंप रोधी मकान बनाने में अपनी महती भूमिका का निर्वहन करने की भी अपील की. बताया गया कि 30 राजमिस्त्रियों को 10 दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया था. प्रशिक्षक के रूप में अजीत कुमार द्विवेदी, मिथुन कुमार आदि शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

