मनिहारी मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने नवाबगंज में सड़क का शिलान्यास किया. नवाबगंज स्कूल से कब्रिस्तान तक जाने वाले सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. 6 लाख 17 हजार 900 रूपये से सड़क निर्माण होगा. नवाबगंज कब्रिस्तान कमेटी के सचिव ताजीम हुसैन ने बताया कि लंबे समय से इस मार्ग के निर्माण की मांग की जा रही थी. बरसात में रास्ता कीचड़ और पानी से भर जाने के कारण जनाज़ा ले जाने में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था. विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने कहा कि जनता की तकलीफ़ को देखते हुए इस सड़क के निर्माण को प्राथमिकता दी. अब्दुल मन्नान, गोपाल कृष्ण यादव, रजी इमाम, पप्पू चौधरी, तनवीर, भोला यादव, संतोष यादव, एकलाख हुसैन, शाकिर हुसैन, पंजाब अली, शोनील, नईम अंसारी जावेद अंसारी, खलील, नसीम हुसैन, हाजी जलीलुद्दीन, ताजीम, मंजुर अंसारी, अखतर हलीमी, हीरा सिंह मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

