रांची. पिछले तीन दिनों से गहराया माॅनसून टर्फ बुधवार सुबह छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की दिशा में खिसक गया, जिससे झारखंड में माॅनसून कमजोर पड़ गया. इसके कारण राज्य के कुछ ही इलाकों में हल्की बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार 25 सितंबर को बंगाल की खाड़ी में एक नया सिस्टम तैयार हो रहा है, जिसकी दिशा दक्षिण ओड़िशा और उत्तरी आंध्रप्रदेश की ओर है. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक अभिषेक आनंद ने बताया कि इस सिस्टम की नमी का असर झारखंड पर भी पड़ेगा. खासकर कोल्हान और सिमोगा में अच्छी बारिश की संभावना है, जबकि रांची और अन्य इलाकों में दोपहर बाद कहीं-कहीं वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. रांची और आसपास के क्षेत्रों में फिलहाल भारी बारिश के कोई संकेत नहीं हैं. हालांकि अगले चार से पांच दिनों तक राज्य के कई इलाकों में दोपहर बाद और शाम में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. कहीं-कहीं वज्रपात की भी संभावना जतायी गयी है. बुधवार को रांची में अधिकतम तापमान 29.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सबसे अधिक तापमान गोड्डा में 34.6 डिग्री सेल्सियस रहा. पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश मांडर (रांची) में 140.2 मिमी हुई, जबकि कांके में 50.4 मिमी बारिश दर्ज की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

