22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केविवि में खुलेगे एग्रीकल्चर,फीशरिज व लॉ कॉलेज, नये युग की ओर बढ़ रहा भारत

महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्व विद्यालय का दीक्षारंभ समारोह रविवार को महात्मा गांधी प्रेक्षा गृह में आयोजित किया गया.

महात्मा गांधी प्रेक्षा गृह में मनाया केविवि का दीक्षारंभ समारोह

नवप्रविशित छात्रों को अतिथियों ने दी दीक्षा, बेहतर करने को किया प्रेरित

कुलपति ने छात्रों को दिया समय के सदुउपयोग का गुरुमंत्र

छात्रो का है यह गोल्डेन समय, समाज व राष्ट्र के लिए महत्वपूर्ण है जीवन

मोतिहारी. महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्व विद्यालय का दीक्षारंभ समारोह रविवार को महात्मा गांधी प्रेक्षा गृह में आयोजित किया गया. कुलपति प्रो.संजय श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि सतीश चन्द्र दुबे राज्य मंत्री कोयला एवं खान मंत्रालय भारत सरकार, विशिष्ट अतिथि डा. राज भूषण चौधरी राज्य मंत्री जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार, राधामोहन सिंह पूर्व केन्द्रीय कृषि एवं समाज कल्याण विभाग भारत सरकार सह सांसद, प्रो. केएन सिंह कुलपति दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय आदि ने संयुक्त रूप से किया. कुलपति के द्वारा अंगवस्त्र, पौधा, स्मृति चिह्न व मां सरस्वती की प्रतिमा दे कर किया. स्वागत भाषण दीक्षारंभ 2025 के समन्वय समिति के अध्यक्ष प्रो. प्रसून दत्त सिंह ने की. उन्होंने नव प्रवेशित छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि दीक्षारंभ केवल एक कार्यक्रम नहीं अपितु आपके जीवन की एक नई यात्रा की शुरुआत है. अतिथियों ने अपने संबोधन में नव नमांकित छात्रों को बेहतर शिक्षा प्राप्त कर केविवि,समाज व राष्ट्र का नाम रौशन करने को प्रेरित किया.

युवा शक्ति के बदौलत आत्म निर्भर बन रहा भारत : सतीश चन्द्र दूबे

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री दुबे ने छात्रों काे संबोधित करते हुए कहा कि हमारे युवा आत्म निर्भर बन रहे हैं, लिहाजा हमारा देश आत्म निर्भर बन रहा है. 2047 में देश को नया भारत बनाने का जो सपना पीएम ने देखा है, उसे पूरा करने की जिम्मेवारी युवाओं की है. हमारा देश युवाओं का देश है. देश में 65 प्रतिशत युवा शक्ति है. हमारे प्रधान मंत्री देश को नया अयाम दे रहे हैं. चंपारण का इतिहास अत्यंत गौरवशाली है . आप सभी भाग्यशाली है कि बापू के कर्म भूमि पर आपको अपने जीवन को बेहतर बनाने का मौका मिला है .आज युवा हर क्षेत्र में कामयाबी प्राप्त कर देश का नाम रौशन कर रहे हैं. ऑपरेशन सिंदूर देश की बेटी ने जीता. ब्रम्होस की खरीदारी के लिए खरीदार आ रहे हैं. यह देश की बदलती तस्वीर है. मोतिहारी में मेडिकल कॉलेज खुलने से यहां के बच्चों को लाभ होगा. आपके जीवन का यह गोल्डेन समय है.

पढाई के साथ-साथ छात्रों का शोध करना जरूरी: डा. चौधरी

विशिष्ट अतिथि डा. राज भूषण चौधरी राज्य मंत्री जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार ने छात्रों को दीक्षारंभ की शुभकामना देते हुए कहा कि आप सभी का नामांकन केन्द्रीय विश्वविद्यालय में हुआ यह बहुत खुशी की बात है. नामांकन लेने से ज्यादा महत्वपूर्ण है कि आप अपनी पढ़ाई किस प्रकार करते हैं. इस संस्था से सफल होकर निकले और देश व अपने विश्वविद्यालय का नाम रौशन करे. मंत्री ने कहा कि देश में बहुत से विश्वविद्यालय हैं, पर केविवि अलग है. पढाई के साथ-साथ आप सभी शोध करे, नवाचार करे. यह काम आपके भविष्य में उपयोगी साबित होगा. आपको अपने समाज व राष्ट्र के लिए इनोवेशन करने होंगे. उन्होने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में मातृ शक्ति का योगदान रहा है. आज बेटियां सभी क्षेत्रों में सफलता का परचम लहरा रही है.आप सभी समय का सदुपयोग करते हुए अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढे.

फ्रुट पाने के लिए रूट से जुडना जरूरी,सोते हुए नहीं जग कर देखे सपना : प्रो.एनके सिंह

दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एनके सिंह ने कहा कि फ्रूट पाने के लिए रूट से जुड़ना जरूरी है. दस सालों में शिक्षा का माहौल बदल बदल चुका है. शिक्षक , शिक्षाविद अपनी जड़ की ओर देख रहे हैं. शिक्षा का भारतीयकरण होना चाहिए. आप सभी सपना सोते हुए नहीं जगते हुए देखिए व उसे सकार कीजिए. जिस उद्देश्य से आप केविवि मे आए हैं, उसे पूरा कर अपने माता-पिता के अरमानों को पूरा करे. शिक्षा मे असीम ताकत है .शिक्षा का उद्देश्य नंबर व डीग्री पाना नहीं बल्कि ज्ञान, एकता,राष्ट्रवाद व समाज के प्रति चेतना है. उन्होंने सांसद राधा मोहन सिंह के कार्यों की सरहाना करते हुए कहा कि देश में 52 केन्द्रीय विश्वविद्यालय है, परंतु महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्व विद्यालय पहला विश्वविद्यालय है, जिसका डीपीआर 1338 करोड़ है.

समय सबसे बड़ा खजाना ,सदुपयोग करे छात्र : कुलपति

अध्यक्षीय भाषण में कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने दीक्षारंभ कार्यक्रम में छात्रों को समय के सदुपयोग का गुरुमंत्र दिया.उन्होने कहा कि आज मै आप सबको सबसे बड़े खजाना के बारे में बताने जा रहा हूं और यह खजाना समय है. आज आपके जीवन में नया अध्याय जुड़ रहा है. आप सभी अपने विश्वविद्यालय में बेहतर पढ़ाई करें तथा इसका नाम रौशन करें. कुलपति ने छात्रों को ई समर्थ पोर्टल के बारे में भी जानकारी दी. कहा कि कम समय में यह विश्वविद्यालय राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय मच पर अपनी छाप छोडा है. कई क्षेत्रों में हमारे छात्र अपनी सेवा देकर केविवि का नाम रौशन कर रहे हैं. शिक्षकों को इनके शोध के बदौलत सराहना मिल रही है .90 प्रतिशत जमीन प्राप्त हो चुकी है. नये भवन के साथ केविवि नई ऊंचाई को छुऐगा. आप सब की नई शुरुआत है. सुविधाओं का भरपूर उपयोग करें. लाईब्रेरी, ओपन जिम आदि का उपयोग करें.

नये युग की ओर बढ़ रहा है भारत : राधामोहन

सांसाद राधामोहन सिह ने कहा कि भारत नये युग की ओर बढ़ रहा है. भविष्य के नव प्रभात व भविष्य के भारत को नई ऊंचाई तक ये युवा ले जाएंगे. केविवि की स्थापना में विधायक प्रमोद कुमार की योगदान की चर्चा करते हुए सांसद श्री सिंह ने कहा कि शिक्षा व्यक्तिगत प्रगति के लिए नहीं बल्कि राष्ट्र व समाज के विकास के लिए है. आपका सपना भारत का भविष्य है. आप सभी बडे सपने देखिए. सत्याग्रह की नींव इसी धरती पर पडी थी. मोदी सरकार ने इस केविवि की स्थापना की. केविवि चंपारण सत्याग्रह की स्मृति है. केविवि ने कम समय में बेहतर विकास किया है. . डीपीआर बन गया है, जो 1338 करोड का है. केविवि में भी इसी प्रकार का ऑटोडोरियम बनेगा. इसमें इस प्रकार के कार्यक्रम होगे. केविवि में एग्रीकल्चर,फीशरीज व लांग कॉलेज भी खुलेगे. इसके अलावा मेडिकल कॉलेज भी खोला जाएगा.

पंच प्रण का लिया संकल्प

कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों, छात्रों व प्रेक्षा गृह में उपस्थित लोगो ने पंच प्रण का संकल्प लिया. प्रो.प्रसून दत्त सिंह ने सभी को संकल्प दिलाया. कार्यकम के दौरान कुलपति ने विधायक प्रमोद कुमार का स्वागत किया. मच संचालन डा. श्वेता ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन ओएसडी एडमिनीशट्रेशन डा. सचिदानंद सिंह ने किया. मौके पर प्रो. शीरिष मिश्रा, दिनेश हु्ड्डा, प्रो.श्याम नन्दन, शेफालिका मिश्रा, प्रो परमात्मा मिश्र सहित सभी संकायध्यक्ष आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel