सारवां. सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार को लेकर जिला आपूर्ति पदाधिकारी के निर्देश पर बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ की ओर से जागरुकता अभियान चलाया गया. इस दौरान क्षेत्र के कुशमाहा और लखोरिया में राशन कार्ड योजना, हरा कार्ड योजना, मुख्यमंत्री दाल-भात केंद्र, मंईयां सम्मान आदि योजनाओं को लेकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों के बीच जागरूक किया. मौके पर सेवा संघ के सचिव नीलम देवी, मनोज कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

