कर्रा. कर्रा प्रखंड के डाड़ी गांव में बुधवार को डाईर जतरा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि काली पूजा सह लक्ष्मी पूजा समिति अध्यक्ष हरिहर महतो और विशिष्ट अतिथि विजय संगा उपस्थित रहे. मुख्य अतिथि हरिहर महतो ने कहा कि जतरा हमारी परंपरा और संस्कृति का एक अंग है. ऐसे आयोजनों से हमारी परंपरागत रीति-रिवाज, खान-पान और संस्कृति को बढ़ावा मिलता है. इस अवसर पर रंगारंग नागपुरी आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया. जिसमें कलाकारों ने अपने गीतों और प्रस्तुति से लोगों को थिरकने के लिए मजबूर कर दिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में काली पूजा और लक्ष्मी पूजा समिति के अध्यक्ष हरिहर महतो, महामंत्री विजय संगा, सचिव उपाध्यक्ष संदीप धान, दीपक महतो, मनीष कुमार, पंकज कुमार, बिरसा उरांव सहित अन्य का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

