फोटो-दीपक
सदर में चाणक्य बिहार कॉलोनी में वारदातसीसीटीवी में दो चोरों की फुटेज हो गयी कैद
संवाददाता, मुजफ्फरपुरसदर थाना क्षेत्र के चाणक्य बिहार कॉलोनी में गली नंबर दो में रहनेवाले यूपी के कपड़ा कारोबारी कुलदीप सिंह के फ्लैट से चोरों ने ढाई लाख रुपये कैश चुरा लिये. घटना 28 दिसंबर की सुबह 10-11 बजे के बीच हुई. वारदात की फुटेज भी सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हुई है. एक चोर ब्लैक व व्हाइट रंग का लाइनिंग स्वेटर व टोपी पहने है. वहीं, दूसरा ग्रे रंग का स्वेटर व काला जींस पहने हुए हैं. दोनों की उम्र 25 से 30 साल के बीच हो सकती है.
व्यवसायी यूपी (शामली) के रहनेवाले
कुलदीप सिंह यूपी के शामली जिला के झींहाना थाना क्षेत्र के पंथूपूरा गांव के रहनेवाले हैं. अभी साथियों के साथ चाणक्य बिहार मोहल्ले में प्रेम शंकर के मकान में किराये पर रहते हैं. उन्होंने सदर थाने में केस के लिए आवेदन दिया है. पुलिसकर्मियों को बताया कि दो महीने से यहां कपड़े का कारोबार करते हैं. वारदात के दौरान वह मार्केट में निकले थे. इसी बीच दो अज्ञात चोरों फ्लैट के ताला की कुंडी उखाड़कर ढाई लाख रुपये चुरा लिये. सदर थानेदार अस्मित कुमार ने बताया फुटेज से चोरों की पहचान की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

