दीपक 11-13
ओं बच्चों ने दिखायी प्रतिभा, कई विधाओं में जीते पदककिलकारी में चार दिनों से चल रहे बचवन के परब समारोह का समापन
उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरजिला स्कूल परिसर में किलकारी द्वारा चार दिनों से चल रहे बचवन के परब का समापन हुआ. इसमें कला की विभिन्न विधाओं में बच्चों ने सधे कलाकारों जैसा प्रदर्शन किया. उद्घाटन डीइओ कुमार अरविंद, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सुजीत कुमार दास, जिला कला व संस्कृति पदाधिकारी सुष्मिता आदि की ओर से किया गया. स्वागत प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक पूनम ने किया. अप्सरा अली ने भाव नृत्य व संगीत की प्रस्तुति दी. निर्णायक मंडल में गोपाल फलक, सुजीत, इंद्रजीत, आशीष वर्मा, शिशिर दास, अनिल शेखावत, अरुण मिश्रा, गौरी शंकर मिश्रा, डॉ रंजना सरकार को अंगवस्त्र व स्मृति चिह्न दिया गया.
हस्तकला में भावना व सान्या अव्वल
विद्यालय स्तरीय हस्तकला प्रतियोगिता में ग्रुप ए में प्रथम भावना भारती, द्वितीय मुस्कान, तृतीय अंकित रहे. ग्रुप बी में प्रथम सान्या श्री, द्वितीय कृति , तृतीय श्रेया रंजन रहीं. चित्रकला ग्रुप ए में प्रथम आस्था सिंह, द्वितीय अनोखी, तृतीय आदित्य भारती, ग्रुप बी में प्रथम तन्नु रानी, द्वितीय सोनाली शर्मा, तृतीय उन्नत रहे. नृत्य में एकल विजेता प्रथम वैष्णवी, द्वितीय पलक, तृतीय विद्या रहीं. विद्यालय स्तरीय नृत्य समूह विजेता ग्रुप ए में प्रथम बीएमपी छह विद्यालय, द्वितीय राजकीय मध्य विद्यालय रोहुआ, तृतीय विश्व भारती अकादमी, ग्रुप बी में प्रथम मुखर्जी सेमेनरी, द्वितीय प्रभात तारा, चक्कर चौक, तृतीय चैपमैन स्कूल, जिला स्कूल की टीम रही.
आकांक्षा संगीत के एकल में विजेता
संगीत एकल विजेता प्रथम आकांक्षा, द्वितीय माधुरी रंजन, तृतीय रिम्शा परवीन, विद्यालय स्तरीय संगीत समूह विजेता ग्रुप ए में प्रथम मिडिल स्कूल चंदवारा, राजकीय मिडिल स्कूल मिठनपुरा, ग्रुप बी में प्रथम मुखर्जी सेमेनरी, प्रभात तारा, द्वितीय तिरहुत एकेडमी को स्मृति चिह्न व प्रमाणपत्र प्रदान किया गया. विभिन्न विधाओं में अच्छा प्रदर्शन के साथ सर्वाधिक उपस्थिति वाले 12 बच्चों को स्पार्क ऑफ किलकारी का सम्मान दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

