मधुपुर. भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष विश्वनाथ रवानी व अन्य सदस्यों ने जिला कृषि पदाधिकारी को चक्रवात के कारण किसानों के फसल नुकसान की भरपाई समेत अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि चक्रवाती बारिश में किसानों के खेतों में धान की फसल नष्ट हो जाने व बिरसा प्रधानमंत्री बीमा योजना के तहत किसानों को बीमा का लाभ दिया जाये. फसल बीमा में निबंधन नहीं कराने वाले किसानों को आपदा प्रबंधन के तहत भुगतान दिया जाये. मोंथा चक्रवात के कारण 70 से 80 प्रतिशत खेतों में पक्के हुए धान की क्षति हुई है. जिसका मुआवजा सरकार द्वारा दिया जाये. जिले में टास्क फोर्स का गठन कर स्थल निरीक्षण के माध्यम से किसानों को नुकसान का मुआवजा दिया जाये. रबी फसल के लिए खाद, बीज, कीटनाशक दवा उचित मूल्य पर उपलब्ध कराये जाये. मौके पर दिगंबर रवानी, महेंद्र वर्मा आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : भाजपा किसान मोर्चा जिला इकाई ने सौंपा ज्ञापन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

