प्रतिनिधि, खूंटी.
कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग झारखंड सरकार के तत्वावधान में जिला प्रशासन ने कचहरी मैदान में शुक्रवार को दो दिवसीय कृषि मेला सह किसान सम्मान सम्मेलन का आयोजन किया. मुख्य अतिथि उपायुक्त लोकेश मिश्र, जिप अध्यक्ष मसीह गुड़िया और एसडीओ दीपेश कुमारी ने दीप जलाकर कर उदघाटन किया. उपायुक्त ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा किसानों की आय को सुदृढ़ करने के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चला रही हैं. जिला प्रशासन किसानों को सशक्त करने कि दिशा में कृतसंकल्पित है. कहा कि किसान उन्नत तकनीक से खेती कर अपनी आर्थिक स्थिति को कैसे सुदृढ़ करें, इस दिशा में जिला प्रशासन की टीम लगातार कार्य कर रही है. उन्होंने किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की. उपायुक्त ने किसानों को सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक रहने, नयी फसल और नयी तकनीकों की जानकारी रखने और आधुनिक तकनीकों को अपनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि जिले के किसान वर्तमान में साल में दो ही फसल की खेती कर पाते हैं. जिला के किसान साल में खेती से तीन फसलों को कैसे प्राप्त करें, जिला प्रशासन इस दिशा में प्रयासरत है. ताकि प्रतिबंधित अफीम की अवैध खेती से लोगों का मोह भंग हो. उन्होंने बागवानी, पशुपालन, कुक्कुट पालन, मधुमक्खी पालन करने की अपील की. जिप अध्यक्ष मसीह गुड़िया ने कहा कि जानकारी के अभाव में लोग सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं प्राप्त कर पाते हैं. उन्होंने विभिन्न योजनाओं की चर्चा करते हुए लोगों से जागरूक होकर लाभ उठाने की अपील की. कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के कृषि उत्पादों का प्रदर्शन लगाया गया था. वहीं विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाये. कार्यक्रम का समापन शनिवार को होगा.दो दिवसीय कृषि मेला सह किसान सम्मान सम्मेलन का आयोजनB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है