नवगछिया पुलिस हिरासत से भागा अपहरण कर हत्या मामले के आरोपित को परवत्ता थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया. आरोपित इस्माइलपुर थाना के मोतीटोली पच्चासी का जर्नादन मंडल है. मृतका की मां ने परवत्ता थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी कि छह जुलाई 2024 की रात में उनका पुत्र अभिनंदन कुमार(26 ) को छोटू कापरी घर से बुला कर अपने साथ ले गया था] जो आज तक घर लौट कर नहीं आया. परवत्ता थाना में प्राथमिकी दर्ज गयी थी. कांड के अनुसंधान में प्रकाश में आया कि वादिनी के पुत्र अभिनंदन कुमार को छोटू कापरी ने कहीं ले जाकर अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर हत्या कर दी है. उक्त कांड के उदभेदन के लिए एसपी नवगछिया के निर्देशन में गठित टीम ने कांड में संलिप्त अभियुक्त छोटू कापरी को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा एवं अन्य वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध छापामारी की जा रही थी. उस क्रम में कांड में संलिप्त कुख्यात आराेपित जनार्दन मंडल को जगतपुर से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपित ने अपहृत व उनके सौतेले भाई के बीच जमीन बटबारें के विवाद को लेकर वह अपराधी के साथ मिल कर अपहृत की हत्या की बात स्वीकार की है. पुलिस ने आरोपित जर्नादन मंडल को गिरफ्तार कर लिया था. किंतु आरोपित पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. इस संबंध में अलग से प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. उस मामले में भी आरोपित को रिमांड पर लिया जायेगा.
दो पक्षों हिंसक झड़प मामले में मामला दर्ज, आरोपित गिरफ्तार
सन्हौला थाना क्षेत्र के जयखुट बाजार में दो पक्षों में हिंसक झड़प मामले में दोनों पक्ष की ओर से मामला दर्ज हुआ है. पुलिस ने एक नामजद को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा दिया है. खीरीडांर की बीबी अफसाना पति मुर्शीद मंसूर और महेशपुर के अमरजीत महतो पिता दूधनाथ महतो ने थाना में आवेदन दिया है. बीबी अफसाना ने 23 नामजद सहित 24 अज्ञात को आरोपित बनाया है, जबकि अमरजीत महतो ने 16 नामजद सहित 200 अज्ञात को आरोपित बनाया है. इस मामले में पुलिस ने मुख्य नामजद शकील मंसूरी पिता मुर्शीद मंसूरी को गिरफ्तार किया है. अमरजीत ने आरोप लगाया है कि सभी आरोपित गाली देकर मारपीट की है, जिसमें मनोज कुमार गंभीर रूप से घायल भागलपुर में इलाज करा रहा है. आरोप लगाया है कि पूर्व में भी यह सभी लोग इस तरह की घटना कर चुके हैं. मामला दो पक्षों का होने से प्रशासन कोई जोखिम लेना नहीं चाहता है इसलिए अनुमंडलाधिकारी कहलगांव ने जयखुट चौक, महेशपुर मंदिर, बिंद टोला और दिशारथ गांव खुर्दगुंडी में दो पालियों में पुलिस पदाधिकारी के साथ दंडाधिकारी की नियुक्ति की है. स्थानीय जानकार बताते हैं कि इस विवाद का कारण घनश्यामचक विद्यालय में कुछ दिन पूर्व एक लड़की के प्रेम प्रसंग से जुड़ा था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

