बरहेट-.अंचल क्षेत्र अंतर्गत डोरांय संथाली पंचायत अंतर्गत सरजमघुटू गांव में धान के पल्ले में आग लग जाने से किसानों को 2 लाख रूपये के नुकसान होने का मामला प्रकाश में आया है. उक्त धान का पल्ला गांव के कालाचंद साह, शिव कुमार साह, दुखवा साह का बताया जा रहा है. इधर, इसकी सूचना मिलते ही झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष सह प्रमुख बर्नार्ड मरांडी, देव सोरेन ने घर पहुंचकर किसानों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली. घटना को लेकर प्रमुख ने बीडीओ अंशु कुमार पांडे को सूचना देकर अवगत कराया है. प्रमुख ने कहा कि किसानों को हर संभव मदद दिलाने का प्रयास किया जायेगा. मौके पर झामुमो पंचायत सचिव रंजन साह, संजय सोरेन, विनय सोरेन, समदा सोरेन अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

