: सिमरिया के बेलगड्डा गांव के उड्डी में हाथियों का उत्पात : स्कूल का दरवाजा तोड़कर मध्याह्न भोजन का चावल खा गये सिमरिया. प्रखंड के बेलगड्डा गांव के उड्डी में हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया. हाथियों ने 15 कट्ठा में लगी आलू व चना की फसल को खाकर व रौंदकर बर्बाद कर दिया. हाथियों ने रमेश साव, उमेश साव व दिलीप साव के खेत में लगी फसलों को बर्बाद किया है. वहीं उड्डी विद्यालय के किचन के दरवाजा को तोड़कर वहां रखा चार बोरा चावल खा गये. ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों का झुंड आधी रात को आ धमका और उत्पात मचाना शुरू कर दिया. फसलों को तहस नहस कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि ढोल बजाकर, मशाल जलाकर झुंड को किसी तरह खदेड़ा. इसके बाद ग्रामीण व पंसस वीणा देवी द्वारा वन विभाग को सूचना दी गयी. सूचना पर विभाग के कर्मी पहुंचे और हाथियों द्वारा किये गये नुकसान का आकलन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

