सिमरिया प्रखंड के तेतर मोड़ स्थित उदयन पब्लिक स्कूल पुंडरा में रविवार को वनभोज का आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों के साथ-साथ शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी विभिन्न व्यंजनों का लुत्फ उठाया. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेलकूद का आयोजन भी हुआ. खो-खो, कबड्डी, वाॅलीबाल व छोटे बच्चों के लिए संगीतमय कुर्सी, बोतल रेस प्रतियोगिता में बच्चों ने उत्साह से भाग लिया. प्रतियोगिता मो एनुअल व राहुल यादव के नेतृत्व में हुई. मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति सचिव डॉ चेतलाल प्रसाद, कोषाध्यक्ष मनोज चंद्रा, प्रबंधन समिति सदस्य प्रेमलता चंद्रा, प्रशासन प्रबंधन राजकुमार साहू, प्राचार्या शैली राय चौधरी, शिक्षक शिक्षकेत्तर व बच्चे उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

