डी-24
मुजफ्फरपुर.
राज्यस्तरीय अंतर प्रमंडल विद्यालय कबड्डी अंडर-14, 17, 19 खेल प्रतियोगिता बेगूसराय स्थित गांधी स्टेडियम में हुई. तिरहुत प्रमंडल के खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए अंडर-17 बालिका वर्ग में विजेता व अंडर-14 में तृतीय स्थान प्राप्त किया. प्रमंडल के उपनिदेशक शारीरिक शिक्षा सह डीएसओ राजेंद्र कुमार ने हर्ष जताया.कहा कि अंडर-17 कबड्डी बालिकाओं के फाइनल में मुंगेर व तिरहुत प्रमंडल के बीच मुकाबले हुआ. तिरहुत प्रमंडल ने मुंगेर प्रमंडल को 31- 26 से हराया. अंडर-14 बालिका वर्ग में तृतीय स्थान के लिए मुंगेर व तिरहुत प्रमंडल के बीच बहुत ही संघर्षपूर्ण व रोचक मुकाबले में 35-34 से तिरहुत प्रमंडल ने जीत हासिल कर तृतीय स्थान प्राप्त किया.खिलाड़ियों के जबरदस्त प्रदर्शन पर जिला खेल संघ के पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह, दल प्रभारी संजय शांडिल्य, शारीरिक शिक्षक रामकुमार राय, मिथिलेश, करूणेश, मुकेश, अमरेश, समरेश, अनीश, लालाबाबू सिंह ने बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

