-कानू क्रांति रैली को राजद नेता ने किया संबोधित संवाददाता,पटना राजद नेता तेजस्वी यादव ने पटना के एसकेएम हॉल में रविवार को आयोजित कानू क्रांति रैली को संबोधित करते हुए कहा है कि विधानसभा चुनाव में कानू समाज को समुचित प्रतिनिधित्व दिया जायेगा. अगर इसमें कुछ कमी-बेशी रह भी गयी तो सरकार बनने पर उसकी पूर्ति आयोग आदि में जगह दे कर की जायेगी. आपके समाज के हितों की रक्षा मेरी जिम्मेदारी होगी. इसलिए आप लोग हमारी सरकार बनाने में मदद करें. उन्होंने एनडीए पर आरोप लगाया कि उनकी इस सरकार में सबसे ज्यादा अधिक हत्याएं वैश्य समाज की हो रही हैं. यह चिंता की बात है. तेजस्वी ने दो टूक कहा कि हम दो बार डिप्टी सीएम रहे. इस दौरान क्या हमने अपराध का बढ़ावा दिया? बिल्कुल नहीं. ऐसा कोई नहीं कह सकता है. हम सभी समाज को लेकर चलने वाले लोग हैं. हम सुरक्षित बिहार के पक्षधर हैं. सच्चाई यह है कि एनडीए के लोग पुरानी बातों से जनता को डराने के लिए सुनियोजित तौर पर दुश्प्रचार कर रहे हैं. इससे सतर्क रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि राज्य की एनडीए सरकार हमारी घोषणाओं की कॉपी कर रही है. हाल ही में महिलाओं को 10 हजार रुपये देने की योजना पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह सब चुनाव तक है. कहा कि माई-बहिन योजना के तहत हम हर माह ढाई हजार रुपये तो देंगे ही,साथ अगर महंगाई बढ़ी तो उसमें वृद्धि भी करेंगे. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया कि फैक्ट्री गुजरात में लगा रहे हैं और विक्ट्री उन्हें बिहार में चाहिए. ऐसा नहीं चलेगा. अमेरिका के टैरिफ वार पर उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री का 56 इंच का सीना कहां चला गया? इस मसले पर बोलते क्यों नहीं हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

