प्रतिनिधि, महेशपुर. रविवार को प्रखंड के श्रीश्री 1008 बूढ़ा बाबा शिव मंदिर, रदीपुर समेत अन्य मंदिरों में राधाष्टमी धूमधाम से मनाई गई. मंदिरों में राधारानी का भव्य दरबार सजाकर उनकी पूजा-अर्चना की गई. दिनभर भजन-कीर्तन का दौर चला और अंत में प्रसाद वितरण किया गया, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया. महेशपुर शिव मंदिर परिसर स्थित राधा कृष्ण मंदिर में मधुसूदन रविदास की देखरेख में पुजारी ललित तिवारी और बिष्णु चटर्जी द्वारा पूजा-अर्चना की गई. रदीपुर गांव के राधा कृष्ण मंदिर में राधाष्टमी के अवसर पर 251 कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें रदीपुर और पश्चिम बंगाल के सैकड़ों भक्तों ने भाग लिया. राधाष्टमी के अवसर पर कई बच्चियां राधारानी के स्वरूप में दिखाई दीं. इस अवसर पर सूर्या दास, मधुसूदन रविदास, लालू रविदास, खोकन रविदास, मुकेश अग्रवाल, रतन माल, बापन उपाध्याय समेत कई भक्त उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

