10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कैराबनी मिशन गिरजाघर में उल्लास के साथ मना क्रिसमस

प्रतिनिधि, फतेहपुर. प्रखंड के कैराबनी मिशन स्थित गिरजाघर में गुरुवार को क्रिसमस धूमधाम से मनाया गया. प्रभु यीशु मसीह के जन्मोत्सव पर गिरजाघर को रंग-बिरंगी रोशनी, फूलों से सजाया गया

प्रतिनिधि, फतेहपुर. प्रखंड के कैराबनी मिशन स्थित गिरजाघर में गुरुवार को क्रिसमस धूमधाम से मनाया गया. प्रभु यीशु मसीह के जन्मोत्सव पर गिरजाघर को रंग-बिरंगी रोशनी, फूलों से सजाया गया था. मसीही समाज के महिला-पुरुष, बच्चे और बुजुर्ग शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत विशेष प्रार्थना सभा से हुई, जिसमें प्रभु यीशु मसीह के जन्म का स्मरण करते हुए विश्व में शांति, प्रेम, भाईचारे और सद्भावना की कामना की गयी. गिरजाघर में उपस्थित ईसाई धर्मावलंबियों ने मोमबत्तियां जलाकर प्रभु के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की. प्रभु यीशु के जीवन, उनके उपदेशों और मानवता के लिए दिए गए बलिदान को स्मरण किया गया. इस अवसर पर गिरजाघर के पास्टर रेव. सुजीत मुर्मू एवं पास्टर रेव. नुनुहरी हेंब्रम ने क्रिसमस का संदेश देते हुए कहा कि यीशु मसीह का जन्म मानव जाति के उद्धार, शांति और परमेश्वर के असीम प्रेम का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि परमेश्वर ने अपने पुत्र को संसार में भेजकर मानव को पाप से मुक्ति का मार्ग दिखाया और सत्य, प्रेम तथा क्षमा का संदेश दिया. यीशु मसीह का जीवन हमें आपसी प्रेम, सेवा और त्याग का प्रेरणा देता है. पास्टरों ने बाइबल के संदर्भ में बताया कि स्वर्गदूतों द्वारा चरवाहों को दी गयी यह खुशखबरी “दाऊद के नगर में तुम्हारे उद्धारकर्ता, प्रभु मसीह का जन्म हुआ है. उन्होंने सभी लोगों से यीशु के उपदेशों को अपने जीवन में अपनाने और समाज में शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की. मौके पर शर्मिला सरकार सहित सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel