भभुआ नगर.
विभागीय निर्देश के बाद भी प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति के लिए छात्रों के आवेदनों का सत्यापन समय पर नहीं करने पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान विकास कुमार डीएन ने संज्ञान लेते हुए जिले के 16 उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को चिह्नित कर जवाब तलब किया है. जारी निर्देश में कहा गया है कि तीन दिनों के अंदर जवाब देना सुनिश्चित करें, नहीं तो निलंबन की कार्रवाई करने के साथ साथ विभागीय कार्रवाई की जायेगी. जारी आदेश में कहा गया है कि सत्र 2022-23 व सत्र 2023-24 में प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति के लिए आपके विद्यालय या संस्थान के छात्रों द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा किया गया है. बार-बार निर्देश के बाद भी विद्यालय के नोडल पदाधिकारी के स्तर से लंबित आवेदनों का ऑनलाइन सत्यापन नहीं किया जा रहा है. पिछड़ा वर्ग व अति पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के छात्रों का आवेदन आपके संस्थान में पेंडिंग पड़ा हुआ है. लंबित आवेदन पत्रों का ससमय सत्यापन नहीं होने से गरीब छात्र-छात्राएं छात्रवृत्ति की सुविधा से वंचित रह जायेंगे. सत्यापन समय से नहीं करने पर विभाग ने इसे गंभीरता से लिया है. आदेश में कहा है कि अब से दो दिनों के अंदर लंबित सभी आवेदन पत्रों का शत-प्रतिशत सत्यापन करना सुनिश्चित करें, नहीं तो विभागीय कार्रवाई करते हुए निलंबन की कार्रवाई की जायेगी. आदेश में कहा है कि किन कारणों के चलते समय से छात्रों के आवेदन का सत्यापन नहीं किया गया है. इसे लेकर जवाब देना सुनिश्चित करें, नहीं तो विभागीय कार्रवाई की जायेगी. = विभागीय आदेश काे ठेंगा दिखाना प्रधानाध्यापकों के दिनचर्या में हो गया है शामिलगौरतलब है कि विभागीय आदेश की अवहेलना करना व वरीय अधिकारियों के आदेश को ठेंगा दिखाना शिक्षा विभाग के जूनियर अधिकारी व विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के दिनचर्या में शामिल हो गया है. वरीय अधिकारियों के आदेश के बाद भी शिक्षा विभाग के अधिकारी या प्रधानाध्यापक आदेश का पालन समय से नहीं करते हैं. इस कारण शैक्षणिक गतिविधि, छात्र-छात्राओं की पढ़ाई से लेकर सरकार द्वारा दिये जाने वाले लाभकारी योजनाएं भी प्रभावित हो रही हैं. ताजा मामला प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति के लिए छात्रों द्वारा आवेदन दिये जाने के बाद भी विद्यालय प्रबंधन द्वारा समय से आवेदन का सत्यापन नहीं करने का आया है. इसके कारण छात्र-छात्राएं सरकार से मिलने वाली लाभकारी योजनाओं से वंचित हो सकते हैं.क्या कहते हैं अधिकारीससमय आवेदनों का सत्यापन नहीं करने के कारण जिले के दर्जनों छात्र-छात्राएं सरकार से मिलने वाली लाभकारी योजना से वंचित रह जायेंगे. आवेदन का सत्यापन नहीं करने वाले उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व कॉलेज के प्रिंसिपल को कारण बताओ नोटिस भेजते हुए दो दिनों के भीतर आवेदनों का सत्यापन करने के लिए अल्टीमेटम दिया गया है. दो दिन के अंदर सत्यापन नहीं करते हैं और उचित जवाब नहीं देते हैं, तो वैसे सभी प्रधानाध्यापकों व कॉलेज के प्रिंसिपल पर नियमानुकूल कार्रवाई की जायेगी.
विकास कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, स्थापनाइन विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को किया गया है जवाब तलबउत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय गम्हरिया, रामपुरउत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय सबार, रामपुरश्री बजरंगबली उच्च विद्यालय खजुरा, रमपुरलोहिया जगदेव इंटरमीडिएट कॉलेज रामकृष्णनगर, नुआंव
उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय दादर, मोहनियाविश्वनाथ कॉलेज मुजान, मोहनिया
महाराणा प्रताप कॉलेज, मोहनियादीप नारायण यादव कॉलेज सीलोंदा, कुंदराउच्च माध्यमिक विद्यालय बिछिया, दुर्गावतीबीकेएस कॉलेज, चांदशाहिद संजय सिंह महिला कॉलेज, भभुआउत्क्रमित उच्च विद्यालय जैतपुर कला, भगवानपुरसरदार वल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय, भभुआमनोरमा देवी पटेल महिला इंटर कॉलेज, भभुआभूपेश गुप्त महाविद्यालय, भभुआपंडित दुर्गावती बालिका उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, दुर्गावती
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

