भभुआ सदर.
सोमवार को बैंक से दो लाख रुपये निकालकर डीइओ कार्यालय गये एक प्रधानाध्यापक से दिनदहाड़े एक उचक्के ने रुपये से भरा बैग लेकर भाग निकला. इस घटना से शिक्षा विभाग के कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी और मौजूद लोग हतप्रभ रह गये. इधर, जब तक लोग कुछ समझते उचक्का प्रधानाध्यापक का रुपये लेकर तेजी से बाहर भाग निकला. पीड़ित प्रधानाध्यापक भभुआ थाना क्षेत्र के खनाव गांव निवासी निरुद्दीन अंसारी के बेटे हारुनुल अंसारी हैं, जो कुदरा के डंगरी स्थित प्राथमिक मध्य विद्यालय में बतौर प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत है. घटना के बाद नगर थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए पीड़ित प्रधानाध्यापक ने बताया कि वह सोमवार को 12 बजे एसबीआइ बैंक से दो लाख रुपये निकालकर घर आने के दौरान कुछ देर के लिए डीइओ कार्यालय में चला गया था. जहां वह क्लर्क से बातें करने लगा और एक आवेदन दिखाने के क्रम में उसने अपना रुपये से भरा बैग नीचे रख दिया. इतने में एक उचक्का तेजी से आया और उसका बैग लेकर भाग निकला.बेटे को भेजने के लिए निकाले थे दो लाख रुपयेपता चला है कि छिनतई का शिकार हुए शिक्षक का बेटा बाहर पढ़ाई करता है और उन्हें बेटे को पढ़ाई से संबंधित कार्य के लिए रुपये भेजना था. इसके लिये वह सोमवार को एकता चौक स्थित एसबीआइ मेन ब्रांच से रुपये निकालने आये थे. बैंक से रुपये निकालकर वह दिन के 12 बजे डीइओ कार्यालय पहुचे. इधर, उचक्का बैंक से ही उनके पीछे लगा हुआ था. उसने बैंक से पैसे निकालकर बाहर निकले शिक्षक पर टोमैटो केचअप भी फेंका था, लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया और वह बिना रुके डीइओ कार्यालय पहुच गये. लेकिन, इधर उचक्का भी शिक्षक के पीछे लगा हुआ था और डीइओ कार्यालय तक शिक्षक के पीछे जा पहुचा और वहां मौका मिलते ही घटना को अंजाम देते हुए उचक्का भाग निकला.सीसीटीवी फुटेज से उच्चके की पहचान करने में जुटी पुलिसशहर में दिनदहाड़े एक शिक्षक से दो लाख की छिनतई के संबंध में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर रुपये लेकर भागे उचक्के की पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

