मोहनिया शहर. स्थानीय थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर गुरुवार को परमालपुर गांव के समीप बस और टेलर में हुई टक्कर के दौरान सड़क किनारे खड़े एक बाइक सवार की मौत हो गयी. बाइक सवार सड़क किनारे खड़े होकर मोबाइल से बात कर रहा था, तभी अचानक टेलर के धक्के से सड़क किनारे खेत में जा रही यात्री बस की चपेट में आ गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गयी. मृतक यूपी के मथुरा जिला के मगोरा थाना स्थित सोइसा साइडपुर गांव निवासी बच्चू सिंह का 40 वर्षीय पुत्र राजू कुमार बताया जाता है. यहां सूचना पर पहुंची पुलिस तीनों वाहनों को जब्त कर थाना ले गयी. जबकि, शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार, गुरुवार की सुबह करीब 6:30 बजे भभुआ से श्रीराम बस यात्रियों को लेकर सासाराम की तरफ जा रही थी. इसी दौरान मोहनिया थाना क्षेत्र के परमालपुर गांव के समीप बस पहुंची, चालक ने अचानक ब्रेक ले लिया, जिससे पीछे से जा रहे टेलर ने जोरदार टक्कर मार दी. इससे बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे चाट में चली गयी. इसी दौरान सड़क के किनारे बाइक खड़ा कर फोन से बात कर रहा बाइक सवार बस की चपेट में आ गया, जिससे मौत हो गयी. जबकि, सीधी स्थिति में बस खेत में चली गयी, जिसमें सवार यात्रियों को कोई खास चोट नहीं आयी और सभी लोग अपने-अपने घर चले गये. इधर, सूचना पर पहुंची पुलिस ने अपने वाहन से बाइक सवार को अनुमंडलीय अस्पताल ले गये, जहां डाॅक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया. शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया. इधर, दुर्घटना में शामिल तीनों वाहनों को कब्जे में कर आगे की कार्रवाई में जुटी रही. सड़क किनारे फोन से बात करना बना मौत का कारण मोहनिया थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर परमालपुर गांव के समीप टेलर और बस की टक्कर के दौरान बाइक सवार युवक की मौत का कारण सड़क किनारे खड़ा होकर फोन से बात करना बताया जा रहा हैं. मृतक मूल रूप से यूपी के मथुरा का निवासी था, जो मोहनिया में किराये के मकान में रहकर घूम-घूम कर फेरी लगा कपड़ा बेचता था और प्रतिदिन की तरह गुरुवार की सुबह भी मोहनिया से पुसौली की तरफ आ रहा था. उक्त स्थान पर सड़क किनारे लगे पेड़ की छांव को देखकर बाइक खड़ा कर फोन से कहीं बात कर रहा था, उसी दौरान टेलर के धक्के से बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े बाइक सवार को रौंदते हुए चाट में चली गयी. इसमें बाइक सवार की घटनास्थल पर हो मौत हो गयी. इधर, जैसे ही मौत की सूचना परिजनों को मिली, तो मोहनिया के लिए रवाना हो गये थे. # क्या कहते हैं थानाध्यक्ष इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी ने बताया टेलर और बस के धक्के में सड़क किनारे खड़ा बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. उसके शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेजा गया. तीनों वाहनों को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

